तिलवाड़ा – केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में सोमवार को भारी समर्थकों के साथ कुलदीप रावत ने जनता से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की। तिलवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कुलदीप रावत ने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित किए है, आज जन जन तक उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मैंने राजनीति जनता की सेवा के लिए की है, भाजपा में आकर मैंने जनहित का विश्वास पाया है। आज एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप मैं पार्टी प्रत्याशी के साथ खड़ा हूँ ।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सूचना विभाग की झांकी ने लगातार तीसरी बार प्राप्त किया प्रथम स्थान

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा भाजपा को जिताने का जिम्मा हर कार्यकर्ता पर है, उत्साह और उमंग के साथ कार्यकर्ता काम कर रहे है, आज कुलदीप रावत के समर्थक भी यहाँ पहुँचे है, उन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है। लगातार विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। भाजपा के पक्ष में मतदान करने से विकास कार्यो को दोगुनी गति से रफ्तार मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोज़र अभियान जारी, 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को किया गया ध्वस्त

केदारनाथ से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा संगठन में ही शक्ति होती है। भाजपा का हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। भाजपा में आऐ कुलदीप रावत और हम एक ही माला के फूल है, भारतीय जनता पार्टी के की माला में आज नये फूल जुड़े है।उन्होंने जनता से अपील की वो केदारनाथ से कमल खिला कर पीएम मोदी को पुष्पमाला भेंट करें।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने लोक भवन एवं परेड ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

इस अवसर पर इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी, देवेश नौटियाल ,जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी,शीला रावत , जयदीप बर्त्वाल, शांति चमोला सत्येंद्र सिंह कंडारी, मनोज बेंजवाल ,अरविंद नेगी, लवेश राणा, विशाल बिष्ट ,दलीप नेगी,शिव चरण बर्त्वाल , वीरपाल नेगी बृजमोहन नेगी कुलदीप राणा अरविंद डिमरी धनंजय चमोला विराट भट्ट सहित कई सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *