पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली महिला कर्मी ने आत्मदाह की धमकी देकर सनसनी मचा दी। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली महिला कर्मी ने आत्मदाह की धमकी देकर सनसनी मचा दी। मंगलवार को पीड़िता ने आरोपी मुकेश बोरा और उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।क्या त्रिवेंद्र रावत का बयान सच साबित हुआ, कुछ दिन पहले त्रिवेंद्र रावत का बयान आया था जिसमे वो कहते हुए देखे गए ” मैं अनुभव कर रहा हूं जिन कामो मे पुलिसिंग होनी चाहिए पुलिस उसके इतर कामों में लगी हुई है ” इससे पहले त्रिवेंद्र रावत ने मसूरी में कहा था कि उत्तराखंड में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है मंगलवार को पीड़िता ने लालकुआं स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता की। पीड़िता ने पत्रकारों को आपबीती सुनाते हुए पुलिस-प्रशासन पर आरोपी मुकेश बोरा के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ-साथ उसकी बेटी पर भी बुरी नजर डाली है। बेटी से छेड़खानी के साथ आरोपी ने उसे घर से उठाने की धमकी भी दी।
जांच के दौरान जांच अधिकारी को तमाम स्थानों से साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए हैं। बावजूद कोतवाली पुलिस आरोपी बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को गिरफ्तार करने से बच रही है। पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह लालकुआं कोतवाली के सामने आत्मदाह कर लेगी। इस घटना की जिम्मेदार पुलिस रहेगी। इस दौरान पीड़ित महिला की अधिवक्ता भी मौजूद रही

ये भी पढ़ें:  जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत की अध्यक्षता में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *