बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने सरकारी कार्यक्रमों के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य प्रकोष्ठों के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने बीजेपी के तमाम अलग-अलग प्रकोष्ठों में चल रहे सोशल मीडिया पर जानकारी को साझा करते हुए कहा कि बीजेपी को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और भी मजबूत करना होगा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी मौजूद पदाधिकारी और सोशल मीडिया इंचार्ज को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया की ताकत बहुत बड़ी है इसलिए बीजेपी को इसे और भी मजबूती से इस्तेमाल करना होगा इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस तरीके से सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार किया जाता है उससे भी सतर्क रहने के अहम निर्देश दिए। उन्होंने आगे यह भी निर्देश दिए कि भाजपा के नेता सोशल मीडिया पर अगर किसी भी बात का जवाब दें तो पूरे प्रमाण के साथ दें और गरिमा का पूरा ख्याल रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री द्वारा जो भी जनहित के कार्य किए गए हैं उसको सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाएं ताकि जनता का बीजेपी पर भरोसा कायम रहे वही संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि अमित शाह जी के दौरे से जहां एक और उत्तराखंड के विकास कार्यों को गति मिलेगी तो दूसरी कार्यकर्ताओं को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया सोशल मीडिया और आईटी तीनों की यह एम बैठक थी और इस बैठक के बाद यह निश्चित है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुत अधिक मतों से 50 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *