भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि धामी
सरकार द्वारा सदन मे लाया गया बजट राज्य को आगामी दशक के श्रेष्ठ राज्य बनाने की अवधारणा पर आधारित है। उन्होंने बजट को संतुलित, समावेशी और हर वर्ग के लिए अवसर वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुखी है भट्ट ने कहा कि बजट गरीब, युवा, महिला और किसान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 89,230 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तुत किया गया जो पिछले वर्ष से 15.27 प्रतिशत अधिक है धामी सरकार सशक्त उत्तराखंड के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है। भट्ट ने कहा कि जिस तरह से बजट मे विकास परियोजनाओं से लेकर युवाओं, महिलाओं के लिए प्राविधान किये गए है तो वहीं हर क्षेत्र मे विकास के लिए विशेष प्रयास है। निश्चित रूप से बजट राज्य मे विकास को और अधिक रफ्तार देगा।