प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल आज वार्ड 80 में पार्षद प्रत्याशी अर्चना कपूर के समर्थन में जन सभा में माननीय हरीश रावत और पूर्व लोक सभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने शिरकत की और आम जन मानस से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की, हरीश रावत ने जनता से अपील की कि वो एक युवा आंदोलनकारी साफ छवि के व्यक्ति को अपना मेयर चुने व वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाए और देहरादून के विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, अनूप कपूर, मदन लाल,नवनीत सती, अभिनव थापर, आदर्श सूद आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  राजस्व प्रशासन का कम्बैक, चंद एक दिनों में सैकेड़ो हैक्टेयर जमीन निहीत 280 प्रकरणों में Fastrack कर 200 हे0 जमीन पर कब्जा वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *