लोकसभा टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी है। बुधवार को जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत शहीद राजेश रावत के शहीदी स्थल पर माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ किया गया।
राजेश रावत कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए हमें पुनः मोदी सरकार को चुनना होगा


मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाने की गारंटी है, देश के विकास की गारंटी है, देश की समृद्धि की गारंटी है। हमें भारत के साथ-साथ उत्तराखंड को भी सशक्त बनाना है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है। यह तभी साकार होगा जब पुनः डबल इंजन की सरकार अस्तित्व में आएगी। भारतीय जनता पार्टी 400 पार करने जा रही है। हमें अपनी लोकसभा को भी रिकार्ड मतों से जीतकर इतिहास रचना है। मोदी जी को हमे अपने संसदीय क्षेत्र से दिव्य कमल भेंट करना है।राजपुर रोड विधानसभा के अंतर्गत करनपुर मंडल में प्रबुद्ध जनों से जन संवाद किया गया ।
जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत राजपुर विधानसभा में डीएल रोड अंबेडकर भवन , मोती बाजार, खुडबुडा मोहल्ला, काली माता मन्दिर में जन सभाएं आयोजित की गई।कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने सम्बोधन में कहा मैं महारानी नहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपके बीच आती हूँ। आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र के प्रति संकल्प को मजबूत करने के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने और भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक खजान दास जी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली जी, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा जी , मंडल अध्यक्ष राहुल लारा जी, पंकज शर्मा जी , हरीश डोगरा जी , रविंद्र कटारिया जी, अशोक वर्मा, गोपालपुरी, अभिषेक नौडियाल , वैभव अग्रवाल, अनूप गोयल, अर्चित डाबर, जयपाल बाल्मीकि, मातृशक्ति, युवा मोर्चा एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *