जिला चिकित्सालय देहरादून में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतिर्गत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के लिए क्लब फुट क्लीनिक शुभारंभ अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से किया गया
अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से क्लब फुट क्लीनिक का उद्घाघटन किया गया है. जिला चिकित्सालय देहरादून में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतिर्गत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के लिए क्लब फुट क्लीनिक शुभारंभ अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी. एस चौहान CMS, ने बताया की प्रति बृहस्पतिवार को क्लिनिक होगा और आवश्यक निर्देश दिए गए , अनुष्का फाउंडेशन से आये शाखां मैनेजर, श्री मान अली फैजान और प्रोग्राम एक्सिकुटिव मास,. आशा राय के द्वारा क्लब फुट से गरसित बच्चो को ठीक करने के लिए उनकी कॉउंसलिंग और समय समय पर फॉलो – उप लेने पर विस्तार पूर्ण चर्चा की गयी, जिससे उनको पुर्ण रूप से ठीक किया जा सके, इस उद्घाघटन समारोह में ये सभी उपस्थित रहें।
डॉ. जे. पी नौटियाल
नोडल अधिकारी, DEIC
डॉ आर के सोन
डॉ। ऑर्थोपेडिक सर्जन
डॉ. अन्नू स्वरुप
बाल चिकित्सा
डॉ. अंचल रावत
राज्य कार्यक्रम अधिकारी
सुश्री कल्पना
RBSK मैनेजर
गीता शर्मा
RBSK मैनेजर
रत्नामनी
DEIC मैनेजर