महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से खेल महाकुंभ का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया। इस दौरान सीएम धामी ने सभी खिलाड़ियों को खेल महाकुंभ की शुभकामनाएं दी और कहां की खेल महाकुंभ ऐसा महाकुंभ है जिसमें सभी खिलाड़ियों को पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के साथ ही आउट ऑफ़ टर्न की व्यवस्था व खेल कोटा प्रारंभ करने का निर्णय भी हमारे द्वारा लिया गया है वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा ही खेल विभाग कई तरह की योजनाओं को संचालित कर रहा है खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खेल महाकुंभ को लेकर पहले ,दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को खेल किट दिए जाने की घोषणा स्वागत योग्य है