पछवादून जिलाध्यक्ष, कांग्रेस लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकासनगर में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा इंडिया गठबंधन पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया

लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा की प्रधानमन्त्री भ्रष्ट सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के व्यवहार से प्रकट होता है। प्रधानमंत्री के इशारे पर उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जिस अमर्यादित और तुच्छ भाषा का प्रयोग इंडिया गठबंधन के लिए किया है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है

लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने कहा की दुष्यंत गौतम जैसे नेता हमारे समाज के लिए एक एसिड का कार्य करते है जो युवाओं के दिमाग को खोखला कर उसके अंदर अमर्यादित और तुच्छ भाषा को भरते जिससे उनकी पार्टी की विचारधारा का विकास हो। परन्तु दुसरी ओर यही हमारे देश की आने वाली पीढ़ी के लिए एक चिंता का विषय है

लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा ने पार्टी पदाधिकारियों के लिए “जहर घोलो – पद पाओ” स्कीम निकाली है जो भाजपा का नेता जितना समाज में जहर घोलेगा उसे उतना बड़ा पद दिया जाएगा। इसका उदहारण भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर (संसद) पर बसपा सांसद पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके इनाम स्वरुप उन्हें जिले टोंक का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया था। अब इसी मार्गदर्शन पर अन्य भाजपा के नेताओं में दुसरे से आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने कहा की घमंड रावण को भी हुआ था, घमंड हिटलर को भी हुआ था, घमंड अंग्रेजों को भी हुआ था, मगर इतिहास के पन्ने पलट कर देखिए, घमंड का हर एक प्रतिनिधि बस दुर्गति की भेंट ही चढ़ता चला गया ।आज के प्रदर्शन में प्रदेश सचिव विकास शर्मा भास्कर चुग, अनुपम कपिल, राजीव शर्मा,नीलम थापा, महेंद्र चौहान, हरनाम सिंह, हितेश जायसवाल ,मोहन राठोर,विजय सूर्यांश आशीष पुंडीर, सुरेंद्र शर्मा डीके बनर्जी, राजदीन गोवर्धन डोभाल पम्मी देवी जितेंद्र रावत फुरकान अहमद मनोज चौहान, जाबिर, फिरोज,पिंकी रावत, बीना चैहान, अमित पंवार, अशोक नेगी, महबूब विनय जायसवाल,जितेंद्र रावत, ईलम चंद मुल्तानी मोहन राठौर परवेज मलिक, पम्मी देवी,जितेंद्र नेगी, रमेश आज़ाद मायाराम नौटियाल, रघुवीर चौहान दिनेश गुप्ता, भुवन पथ, इंदर सिंह, संदीप भटनागर विजय राम कुकरेती आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *