कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी सद्बुद्धि के लिए पदयात्रा निकालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पवित्र श्रावण मास में कांग्रेस पार्टी को भगवान से अपने पाप कर्मों के लिए माफी मांगनी चाहिए। कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ अनाप शनाप बोलना कांग्रेस का चाल चरित्र रहा है जो अब जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि हमारी प्रतिष्ठा केदारनाथ धाम से है न कि केदारनाथ धाम की हमसे। उन्होंने कहा कि बाबा केदार हमारी रक्षा करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा खुद को भगवान से बड़ा समझ भगवान की रक्षा करने जैसी बात करना सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाना है। इसलिए कांग्रेस को अपनी सद्बुद्धि के लिए यात्रा निकाल कर बाबा केदारनाथ से माफी मांगने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जो कि कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा है इसलिए केदारनाथ व अन्य धामों की यात्रा को बदनाम कर प्रभावित करने की साजिश कांग्रेस कर रही है। उन्होंने का कि मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बाबा केदारनाथ के प्रति विशेष आस्था रखते हैं, मा० प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्य लगातार प्रगति पर हैं। जिसकी मॉनिटरिंग खुद प्रधानमंत्री जी करते हैं। कहा कि आस्था को ठेस पहुँचाने जैसी बातें करने वाली कांग्रेस पार्टी को बाबा केदारनाथ सद्बुद्धि दे ऐसी प्रार्थना करती हूं