कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पछवादून जिलाध्यक्ष, लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज पछवादून क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया के दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने निम्न बिंदु मुख्यमंत्री के सम्मुख रखे पछवादून में दिन प्रतिदिन डेंगू विकराल रूप लेते जा रहा है। अस्पतालों में मरीजों की
संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पछवादून में कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसके परिचित या घर में कोई डेंगू से पीड़ित ना हो। पछवादून क्षेत्र में कई बड़ी कंपनिया और उससे निकलने वाली गंदगी नालियों में बह रही है इसी के साथ शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र के होने के वजह से डेंगू के साथ ही अन्य बीमारिया भी पनप रही है जिससे आम निवासियों का आये दिन स्वास्थ्य खराब ही रहता है।
क्षेत्र के विधायक गण जरुरी आम मुद्दों से मुह मोड़कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है और जनता को उनके हाल पर ज्यू का त्यू छोड़ दिया है और ना ही प्रशासन द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाये जा रहे है ना ही नालियों में छिडकाव किया जा रहा है और ना ही फागिंग की जा रही है संपूर्ण पछवादून क्षेत्र डेंगू, मलेरिया की गिरफ्त में हैं। घर-घर में डेंगू, मलेरिया के मरीज पाएं जा रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की देखभाल नहीं हो पा रही हैं और उनकी जानें जा रही हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार, कोई अहम कदम नहीं उठा रही है। डेंगू से निपटने की कोई तैयारी न तो प्रशासन कर रहा है, न सरकार ही कोई कदम उठा रही है। जगह-जगह पानी इकट्ठा हैं, कचरा पड़ा है। सरकार डेंगू, मलेरिया की भयंकर बीमारी को महामारी घोषित कर जनता को तत्काल उपचार उपलब्ध कराए जिससे लोगों की जिन्दगी बचाई जा सके डेंगू, मलेरिया से मरने वालो कि संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है परन्तु प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों, राजनेताओं के शर्मनाक बयान आ रहे हैं कि डेंगू से मौत नहीं हो रही और आकडे छुपाये जा रहे है। क्या आकडे छुपाने से डेंगू, मलेरिया से ग्रसित रोगियों की जिन्दगी बच जाएगी मिडिया से बात करते हुए लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहाँ की पछवादून क्षेत्र की जनता राज्य सरकार के ढीले रविय्ये से त्रस्त हो चुकी है। सरकार से डेंगू, मलेरिया की भयंकर बीमारी को महामारी घोषित करने को कहा है और तत्काल डेंगू, मलेरिया की भयंकर बीमारी से निपटने के उचित कदम उठाने की अपील करी है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहाँ की क्षेत्र के विधायक गण विधानसभा चुनाव में जनता को अपने जुमलो से ठगने के बाद बील में घुस गये है अब वे अगले विधानसभा चुनाव में ही जनता के सम्मुख आयेंगे। उन्हें क्षेत्र की जनता कि तकलीफों से कोई मतलब नहीं है लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द डेंगू, मलेरिया की भयंकर बीमारी को महामारी घोषित नहीं करती और इन बीमारियों से निपटने के लिए कोई कदम नही उठाती तो पछवादून कांग्रेस क्षेत्र की जनता के साथ व्यापक आन्दोलन के लिए बाध्य होगी