उत्तराखंड में नही थम रहे सड़क
जनपद टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ
रही है यहां गज तहसील में एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है इस दुखद हादसे में दो लोगों के दर्दनाक मौत हुई है और आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.टिहरी जिला आपदा अधिकारी ब्रिजेश भट्ट के मुताबिक, टिहरी के गजा तहसील के डुवाकोटी के पास यह हादसा हुआ है. जहां टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि यह वाहन गजा से चंबा जा रहा था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 8 लोग घायल हो गए. जिन्हें खाई से रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में भर्ती कराया गया.वहीं, सीएचसी गजा से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. जबकि, 4 घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में चल रहा है. इससे पहले घटना स्थल से ही गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा चुका है. जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है. मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है. उधर, हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. जबकि, मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है