जनपद चमोली में दर्दनाक हादसा, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन आज दिनाँक 07 अक्टूबर 2023 को कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है उक्त सूचना मिलते ही SDRF टीम SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई उक्त सूमो वाहन (UK07TB 0248) में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से 02 व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायलों का विवरण:-
- जयदीप सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, देवरखडेरा, चमोली।
- विक्रम सिंह पुत्र श्री इंद्र सिंह, 35 वर्ष, कुंजो मेगोट, चमोली।
मृतक का विवरण-
- रितेश चौहान पुत्र श्री दिगम्बर चौहान, 28 वर्ष, चाईं, चमोली