भाजपा सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने ने साधा निशाना, ये तीन साल नहीं ये आठ साल की बात है पिछले आठ सालों से प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है पर विकास के इंतज़ार में जानता अब तक नज़रे गड़ाए बैठी है, प्रदेश में हर वर्ग बेहाल है सरकार के आंकड़ों की बात करें तो पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या ९ लाख के करीब है ये सरकारी आकड़ा है असलियत इससे कहीं अधिक है, प्रदेश में बेरोजगार युवा पिछले तीन सालों से धरना प्रदर्शन कर रहा है हद्द तो ये है की युवाओ को बेरोजगार संघ तक बनाना पड़ गया, जिनके पास रोजगार नहीं है वो रोजगार माँग रहे हैं दूसरी तरफ़ आशा वर्कर्स हो या आंगनवाड़ी कार्यकर्ती हो सब धरना प्रदर्शन कर रही है मुख्यमंत्री आवास कूच करने का कार्य कर रही है अपनी मांगों को लेकर, महिलाओं की स्थिति बद से बत्तर है महिला अपराध हर दिन बढ़ रहे हैं अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे देश में देवभूमि को शर्मसार करने का कार्य किया, अंकिता की माँ हर दिन वी आई पी का नाम ले रही है पर अकड़कर कान में रुई डालकर बैठी है ये है भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की असलियत, उधम सिंह नगर में जिस बर्बरता से नर्स का बलात्कार और हत्या हुई वो रोंगटें खड़े करने वाला था, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपने मंत्री को बचाने के लिए सरकार ने विजिलेंस को मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति नहीं दी, सैन्य धाम जिसे भाजपा ने एक राजनैतिक इवेंट की तरह दिखाया वो आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, जिस जगह पर शाहिदों के घर से मिट्टी ला कर रखी गई थी वहाँ गंदगी का अंबार है मल मूत्र की जगह शहीदों के घर की मिट्टी को दर्शाता है की भाजपा शहीदों का सम्मान का सिर्फ़ ढोंग रचती है। उद्यान विभाग घोटाला, सफाई कर्मचारी समिति घोटाला, होर्डिंग यूनिपोल घोटाला, सहकारिता विभाग घोटाला, स्वास्थ्य विभाग घोटाला ये सिर्फ कुछ नाम है। आज किसान परेशान है अभी तक उनकी फ़सलो के मूल्य तक तय नहीं कर पायी सरकार, २०१४ से वो इंतज़ार कर रहे हैं की कब उनकी आय दुगनी होगी, एक देश एक चुनाव की बात करने वाली भाजपा ने प्रदेश में ही एक प्रदेश दो भू क़ानून का प्रावधान देकर मूल निवास की लड़ाई को कमजोर करने का काम किया है, उपलब्धि के नाम पर भाजपा के पास सिर्फ़ संप्रदायिकता फैलाना है, यू सी सी के अंतर्गत लिव इन रिलेशनशिप को लाकर देवभूमि की संस्कृति को तार तार करने का काम है, उपलब्धि के नाम पर प्रदेश को एक लाख करोड़ से ज़्यादा के कर्ज में डूबा दिया है, जिस प्रदेश का बजट एक लाख करोड़ से ज़्यादा का हो जिस बजट की शुरुवात ज्ञान से की गई हो उस प्रदेश में हज़ारों स्कूल बंद होने की कगार पर हैं, क्यूंकि सरकार चाहती नहीं की कोई पढ़े पड़ेगा प्रदेश तो सवाल पूछेगा सरकार से और सरकार नहीं चाहती की कोई सवाल पूछे। पता नहीं किस बात का जश्न मना रही है भाजपा जब प्रदेश की जानता ही खुश नहीं है तो।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार पांच साल पूरे करेगी" – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *