शासकीय आवास पर हुई शिष्टाचार भेंट में डा. अग्रवाल ने कहा कि उनकी ऋषिकेश विधानसभा में बहुउद्देशीय शिविर जल्द लगाया जाए। जिससे आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सके। उन्होंने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश व अन्य निकायों में प्रशासक का दायित्व संभाल रहे जिलाधिकारी को साफ-सफाई के लिए भी निर्देशित किया डा. अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का प्रकोप रहता है। इसके लिये जागरूकता अभियान के साथ निकायों की टीमों को लगाया जाए, जिससे डेंगू, मलेरिया पर प्रभावी अंकुश लग सके। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों पर भी वार्ता हुई।