मा0 न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू के शत प्रतिशत तामील हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों  द्वारा मा0 न्यायालय से जारी वारण्टो की तामील हेतु वारंटियों के मसकन पर लगातार दबिश दी जा रही है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा विगत 02 दिवसों में वारंटियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है: 

A. थाना नेहरू कॉलोनी: 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार,
विवरण वारण्टी-
1- हिमांशु गोदियाल पुत्र सुरेंद्र दत्त गोदियाल निवासी बंजारावाला मधुर विहार फेज – 2 नियर बंगाली कोठी थाना नेहरू कॉलोनी दे0दून उम्र 29 वर्ष।

ये भी पढ़ें:  जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र – राहत एवं बचाव कार्य जारी

वाद संख्या
(1)- वाद सं0 – 879/24 धारा – 138 एन आई एक्ट
(2)- वाद स0 – 880/24 धारा – 138 एन आई एक्ट

B कोतवाली पटेलनगर: 04 वारंटियों (03 महिला व 01 पुरुष) को किया गिरफ्तार ।

विवरण वारंटी:
1- निसार अहमद पुत्र अमीर हुसैनी निवासी कारगी ग्रान्ट पो0ओ0 बंजारावाला पटेलनगर देहरादून उम्र- 56
वाद सं0 7272/22 धारा 138 एनआई एक्ट
2- उषा देवी पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष ।
वाद सं0- 2130/16, 2690/21, 253515, 1241/24
3- स्वर्ण कौर पत्नी प्रीतम निवासी ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 62 वर्ष ।
वाद संख्या 4990/16
4- शांति देवी पत्नी फूल सिंह निवासी टपरी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।
वाद संख्या 40/22

ये भी पढ़ें:  शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त

C : कोतवाली ऋषिकेश: पुलिस द्वारा 05 वारंटी को गिरफ्तार किया ।
विवरण वारण्टी
1- वारण्टी कमलेश शर्मा पुत्र सोने लाल शर्मा निवासी मार्फन विश्वकर्मा फर्नीचरहाउस वार्ड न0-06 शीशम झाडी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र- 43 वर्ष ।
2- वारण्टी गुरुदयाल पुत्र मदन लाल निवासी गली न0- 19 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र- 72 वर्ष .
3- वारण्टी अमर सिह पुत्र स्व0 जय सिह निवासी सुभाष नगर बनखण्डी थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र – 35 वर्ष ।
4- वारण्टी आकाश पुत्र रामगोपाल निवासी झग्गी झोपडी गोविन्द नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 27 वर्ष ।
5- वारण्टी कमल अरोडा पुत्र राम नारायण अरोडा निकट सामुदायिक मदन सोमेश्वर मन्दिर मार्ग तहसील ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 42 वर्ष ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *