मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग कर नशा तस्करो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-

ये भी पढ़ें:  स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

1- कोतवाली नगर

13.54 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लक्खीबाग चौकी क्षेत्र में जे०पी० होटल के पास से एक अभियुक्त को 13.54 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

रमन पुत्र स्व0 किशोर निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैम्प, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष

ये भी पढ़ें:  राजधानी सहित इन जिलों में 1 से 12 तक के स्कूल बंद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का रेड अर्लट जारी किया गया है

बरामदगी:-

13.54 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 04 लाख रू0)

2- थाना सहसपुर

09.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज

दिनांक: 30-06-25 को सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर माजरी सभावाला के पास से एक संदिग्ध अभियुक्त को वाहन संख्या: यू0के0-07-एम-3910 मोटर साइकिल के साथ रोककर चैक किया गया तो अभियुक्त के पास 9.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।

ये भी पढ़ें:  कैबिनेट ने राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरी दी

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

अकबर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कुन्जा ग्रान्ट, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र- 48 वर्ष

बरामदगी:-

1- 9.70 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 03 लाख रू0)
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-एम-3910

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *