कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी गेट हर्रावाला के पास 01 अभियुक्त दीपांशु कुमार स्व0 सत्यवीर सिंह को स्कूटी सख्या: यू0के0-14-बी-6616 पर 96 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-327/24 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया।

ये भी पढ़ें:  वक़्फ़ की संपत्तियों का उपयोग गरीब मुस्लिम वर्ग के कल्याण मे सुनिश्चित होगा: धामी

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

दीपांशु कुमार स्व0 सत्यवीर सिंह निवासी आनन्द नगर लेन न0-03 निकटगुप्ता भूसा स्टोर बालावाला जनपद देहरादन उम्र- 34 वर्ष

बरामदगी:
01: 96 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब
02: घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-14-बी-6616

पुलिस टीम
1-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी हर्रावाला
2-कानि0 तरूण कुमार
3-कानि0 आशीष राठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *