वादी राहुल सूरी निवासी रांझावाला, रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनाँक 04/01/2026 की रात्रि में वह अपने मित्र विवेक के साथ फॉर्च्यूनर वाहन से घर लौट रहे थे। इस दौरान यूको बैंक, रांझावाला क्षेत्र में मयंक वर्मा व शरद पाल, जो स्विफ्ट कार में सवार थे, से उनका आमना-सामना हुआ तथा आपसी रंजिश के चलते शरद पाल द्वारा एक नुकीली वस्तु से वादी के पेट, बाएँ हाथ एवं दाहिनी जाँघ पर हमला किया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर दोनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए उनके दोस्तों द्वारा उन्हें तत्काल सी.एच.सी. रायपुर ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 11/2026 धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनाँक 06/01/2026 को भरतु चौक–मालसी पुलिया क्षेत्र से अभियुक्त शरद कुमार पाल पुत्र गुरु प्रसाद पाल, निवासी सती वाला बाग, रांझावाला, थाना रायपुर, उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
शरद कुमार पाल पुत्र गुरु प्रसाद निवासी सती वाला बाग, रांझावाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून।
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त चाकू
