वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक: 06/02/2025 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग लालतप्पड के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गुफरान पुत्र गफ्फार को वाहन सं0- UK08-Q-3144 में 11.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0स0: 29/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- गुफरान पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती, थाना सिविल लाईन रुडकी, जनपद हरिद्वार, उम्र-21 वर्ष।
बरामदगी:-
1- 11.10 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये)
2- वाहन सं0- UK08-Q-3144
पुलिस टीम :-
01- उ0नि0 जयवीर सिंह
02- अ0उ0नि0 मनोज कुमार
03- हे0का0 विनोद कुमार
04- हे0कानि0 राजीव कुमार
05- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
06- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
07- कानि0 आशीष शर्मा –SOG