मामले में पूर्व में ही नाबालिक को पुलिस द्वारा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया था बरामद वादिनी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री गीता (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष को शिवम पुत्र राजेन्द्र निवासी अज्ञात द्वारा भगा ले जाने के संबंध में थाना सहसपुर में तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर, थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0-36/2024 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपर्हता की बरामदगी एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना सहसपुर में पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहर्ता को दिनांक 23.03.24 को पीलीभीत उ0प्र0 से बरामद किया गया था। अभियुक्त शिवम की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संभावित स्थानों पर दबिशे दी गई तथा अभियुक्त के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाते हुए संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की लोकेशन ली गई, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01/02-05-2024 की देर रात्री रेलवे स्टेशन लक्सर हरिद्वार से अभियुक्त शिवम को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग में धारा-363, 366(ए), 376(3) आईपीसी व 5बी/6 पोक्सो एक्ट के तहत बढोतरी की गयी है ।

नाम/पता अभियुक्तः-

1- शिवम पुत्र राजेन्द्र निवासी घ़डकला पो0ओ0 जोगराजपुर पूरणपुर थाना सैरामऊ जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष

पुलिस टीमः-
1-उ०नि० विवेक भण्डारी
2-हे०का० विशाल शर्मा एस०ओ०जी० देहात
3-कानि० प्रविन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *