अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई लगभग 02 लाख रू0 मूल्य की चैन हुई बरामद
घटना में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने किया सीज
महंगे शौक पूरा करने के लिये अभियुक्त द्वारा दिया गया था चोरी की घटना को अंजामवादी 0एस0 असवाल निवासी 54 जोगीवाला ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 07-08-2025 को एक अज्ञात व्यक्ति उनकी ज्वेलरी शॉप में चैन देखने के बहाने से आया तथा इस दौरान वो दुकान से एक पीले धातु की चेन, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 02 लाख रू0 है, लेकर भाग गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0स0 276/25 धारा 305(ए)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया गया। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किया जा रहे प्रयासों से चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नेहरू ग्राम मजार के पास से एक अभियुक्त कुशाग्र बिष्ट पुत्र राजेश बिष्ट को घटना में चोरी की गयी चैन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफके-5870 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की गई चैन को वो किसी स्थानीय ज्वैलरी को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था, किन्तु दून पुलिस की सख्ती के कारण वो इसमें सफल नहीं हो पाया तथा चेन बेचने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
कुशाग्र बिष्ट पुत्र राजेश बिष्ट निवासी पुष्प विहार लैंन नंबर 2 नथुवावाला, थाना रायपुर, उम्र 20 वर्ष
बरामदगी:-
1- घटना में चोरी की गई पीली धातू की चैन अनुमानित मूल्य लगभग 02 लाख रू0
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या- UK-07-FK-5870
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 सुनील नेगी, चौकी प्रभारी जोगीवाला
2- हे0का0 सोबन राणा
3- का0 विपिन सेमवाल
4- का0 श्रीकांत ध्यानी
5- का0 हर्षवर्धन