गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिये दिया था चोरी की घटना को अजांम दिनांक 27 मई 2024 को वादी दीवान सिंह बिष्ट पुत्र दरबान सिंह बिष्ट, निवासी पंचवटी कॉलोनी बनियावाला देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह पंचवटी कॉलोनी मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं, पंचवटी कॉलोनी स्थित मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 27 मई 24 की सुबह मंदिर से दानपात्र, दो माइक, दो तांबे के लोटे चोरी कर लिए गए हैं, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में तत्काल अंतर्गत धारा 380 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

चोरी नकबजनी की घटनाओं के गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु तत्काल टीम गठित कर आवयक दिशा- निर्देश दिये गये । टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, साथ ही घटना के सम्बंध में आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ कर जानकारियां एकत्रित की गई , पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान टी स्टेट खंडर के पास से घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को मोटरसाइकिल संख्या यू0के 13 सी-7801 होंडा शाइन के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तों के कब्जे से मंदिर से चोरी किये 02 तांबे के लौटे, 02 माइक तार तथा रू0 2675/= बरामद हुये। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह तीनो दोस्त है तथा तीनो नशे के आदि है, अभियुक्त दिनांक 27-05-2024 को भी नशे के लिये इधर-उधर घूम रहे थे तथा मंदिर खुला होने पर उन्होने मंदिर से दान पात्र, लोटा और माइक चोरी कर लिए, जिसे वह बेचने की फिराक में थे।

नाम/पता अभियुक्त
(1) अभिषेक कुमार पुत्र सोमपाल, निवासी सेलाकुई रॉयल एनफील्ड शोरूम के पीछे, सेलाकुई देहरादून, उम्र 19 वर्ष
(2) प्रियांशु पुत्र राजू, निवासी ग्राम शंकरपुर, सहसपुर देहरादून, उम्र 19 वर्ष
(3) आकाश पुत्र पाली, निवासी ग्राम शंकरपुर, ,सहसपुर देहरादून, उम्र 19 वर्ष

बरामदगी
(1) नगदी = 2675/-
(2) तांबे के लोटे = 02
(3) माइक तार सहित = 02

पुलिस टीम
(1) अ0उ0नि0 नरेंद्र सिंह राणा थाना बसंत विहार
(2) का0 अरविंद
(3) का0 दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *