रमेश सिंह पोखरियाल पुत्र स्वर्गीय बालम सिंह पोखरियाल निवासी चक जोगीवाला छिद्दारवाला ने थाना रायवाला पर आकर सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी यूके – 14 D 2012 को नेपाली फार्म से चोरी कर लिया है।

सूचना पर थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 185/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक राज नारायण व्यास के सुपुर्द की गई।

ये भी पढ़ें:  शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर थाना रायवाला पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अभियुक्त की तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किये गए तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09/09/24 को तीन पानी पुलिया से अभियुक्त दानिश को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् पूर्व सीएपीएफ (सैन्ट्रल आम्र्ड पुलिस र्फोसिस) परसोनैल एसोसिएशन के मध्य समझौताएम.ओ.यू. पर किए हस्ताक्षर

नाम पता अभियुक्त:

दानिश पुत्र शाहनवाज निवासी गली नंबर 8 (मस्जिद के पास) भगत सिंह कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष

बरामद माल
स्कूटी संख्या – यूके 14 D 2012

पुलिस टीम:-

1- उप निरीक्षक राज नारायण व्यास
2- कांस्टेबल अनित कुमार
3- कांस्टेबल हंसराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *