रमेश सिंह पोखरियाल पुत्र स्वर्गीय श्री बालम सिंह पोखरियाल निवासी चक जोगीवाला छिद्दारवाला ने थाना रायवाला पर आकर सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी यूके – 14 D 2012 को नेपाली फार्म से चोरी कर लिया है।

सूचना पर थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 185/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक राज नारायण व्यास के सुपुर्द की गई।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई– शिमला बाईपास रोड पर अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोज़र

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर थाना रायवाला पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अभियुक्त की तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किये गए तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09/09/24 को तीन पानी पुलिया से अभियुक्त दानिश को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू खेलोत्सव 200 मीटरमें पारस और प्राची अव्वल

नाम पता अभियुक्त:

दानिश पुत्र शाहनवाज निवासी गली नंबर 8 (मस्जिद के पास) भगत सिंह कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष

बरामद माल
स्कूटी संख्या – यूके 14 D 2012

पुलिस टीम:-

1- उप निरीक्षक राज नारायण व्यास
2- कांस्टेबल अनित कुमार
3- कांस्टेबल हंसराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *