गौरव खन्ना पुत्र स्व0 श्री सुनीत कुमार खन्ना निवासी डिवाइन होण्डा शोरुम मोहब्बेवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 24/25-06-2024 की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेसर्स डिवाइन होण्डा शोरुम मे घुसकर कैस काउन्टर के ड्रॉर मे रखी नगदी चोरी कर ली, जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 407/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।

मामले की गम्भीरता देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के त्वरित अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शिकायत कर्ता से पूछताछ कर घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो व उन मार्गो पर लगे कुल 53 CCTV कैमरो को चैक किया गया, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में जानकारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे पुलिस टीम को घटना में पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल गए अभियुक्त चेतन नागर के शामिल होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रकाश मे आये अभियुक्त चेतन नागर पुत्र सुनील कुमार नागर निवासी म0नं0-93 मोहब्बेवाला टाईटन रोड धारावाली थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष को पट्टियोवाला बाबा मन्दिर के पास हरभजवाला जाने वाले कच्चे मार्ग से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी किये गए 03 लाख 50 हजार रुपये नगदी व एक हरे रंग का बैग बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज और घुड़सवारी क्षेत्र का किया लोकार्पण

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व मे भी चोरी व मादक पदार्थो की तस्करी के मामले मे जेल जा चुका है।

अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त-

चेतन नागर पुत्र सुनील कुमार नागर निवासी म0नं0-93 मोहब्बेवाला टाईटन रोड धारावाली, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष।

ये भी पढ़ें:  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अभियुक्त से बरामदगी विवरण

1-नगदी-03 लाख 50 हजार रुपये
2- एक हरे रंग का बैग

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-

1-मुकदमा अपराध संख्या 491/21 धारा – 380/457/411 भादवि ।
2-मुकदमा अपराध संख्या 637/23 धारा – 380/457/411 भादवि ।
3-मुकदमा अपराध संख्या 175/19 धारा – 8/21 NDPS Act
4-मुकदमा अपराध संख्या 407/24 धारा – 380/411 भादवि ।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व हर्ष–उल्लास, पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया गया

पुलिस टीम-

1- उ०नि० विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर
2- उ०नि० धनीराम पुरोहित
3- हे०का० सुनीत कुमार
4- हे०का० मनोज कुमार
5- का० रविशंकर झा
6- का० सूरज सिह राणा
7- का० सन्दीप कुमार
8- का० हितेश कुमार
9- हे०का० किरण (SOG देहरादून)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *