मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि: 2025” के विजन को साकार करने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में आज दिनांक: 05-02-25 को दून पुलिस द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सिटी बोर्ड स्कूल लक्खीबाग तथा कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में छात्र/छात्राओं तथा अध्यापकगणों के बीच जाकर जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं/अध्यापकगणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जीवन मे कभी भी नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। गोष्टि के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों को अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उन्हें स्थानीय पुलिस तथा ANTF देहरादून के नम्बर उपलब्ध कराये गये। गोष्टि के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को नशा जागरूकता से सम्बन्धित पॉम्पलेट भी वितरित किये गए।
नशा उन्मूलन की दिशा में दून पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उपस्थित छात्र/ छात्राओं तथा अध्यापकों द्वारा प्रशंसा करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।