राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

छात्र/छात्राओ के मन मे उठ रही शंकाओं के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओ को किया शांत

छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाल कर आमजन को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

एसएसपी दून के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार आयोजित किये जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम

     पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्कूल/ कॉलेजो, सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज दिनाँक 29/10/2025 को जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से अलग अलग स्कूलों/शिक्षण संस्थानों/ इंस्टिट्यूट/ छात्रवास, सार्वजनिक स्थानों आदि पर जाकर छात्र-छात्राओं व आमजन को पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों , ड्रग्स से बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें:  15 नवंबर को होगी भूकंप पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल

कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं /आमजन को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध सहायता केंद्र), 1078 (बाल सहायता हेल्पलाइन), 181 (महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन) की जानकारी देते हुए उनके कार्यो से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ के साथ शैक्षणिक संवाद एवं प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओ द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस पोर्टलो की अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं/ आमजन को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के उपायो से अवगत कराया गया, साथ ही अपने आस- पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरुक करते हुए नशा मुक्त समाज की स्थापना में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र- छात्राओं के साथ रैली निकाल कर आमजन को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *