रात्रि में पिंकी नाम की महिला द्वारा कंट्रोल रूम को फ़ोन कर ओगल भट्टा में दो पक्षो के विवाद में गोली चलने तथा उनके पुत्र के घायल होने की सूचना दी गयी। सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना क्लेमेंटाउन से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर सूचना देने वाली महिला से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पूर्व में दो पक्षो के मध्य किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था, जिस पर आज दोनो पक्षों द्वारा बैठकर बात करते हुए विवाद के समाधान करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा उत्तेजित होते हुए दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी गई, जिससे विवाद और अधिक बढ गया तथा दोनो ही पक्ष आपस में मार- पीट पर उतारू हो गए।

ये भी पढ़ें:  रायपुर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

मौके पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो ही पक्ष और अधिक आक्रमक होकर मारपीट पर उतारू हो गये, जिस पर मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत दोनो ही पक्षों के 07 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने लोक भवन एवं परेड ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ में विवाद के दौरान गोली चलने जैसी किसी भी घटना का होना प्रकाश में नहीं आया, जिस पर पुलिस को झूठी सूचना देने वाली महिला पिंकी के विरुद्ध धारा- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- करण पुत्र देवीदास निवासी – ओगलभट्टा, थाना क्लेमन्टाउन, उम्र- 39 वर्ष
2- सन्दीप पुत्र देवीदास निवासी उपरोक्त, उम्र- 48 वर्ष
3- रिंकु पुत्र छोटे लाल निवासी उपरोक्त,उम्र- 39 वर्ष
4- जयप्रकाश पुत्र सन्नु निवासी उपरोक्त, उम्र- 40 वर्ष
5- पवन पुत्र राजेश निवासी उपरोक्त, उम्र- 18 वर्ष
6- अमन पुत्र राजेश निवासी उपरोक्त,उम्र- 19 वर्ष
7- शिवा पुत्र बबलु निवासी उपरोक्त, उम्र- 22 वर्ष

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस पर एमडीडीए कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 कर्मचारी सम्मानित

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० गिरीश चन्द्र बडोनी
2- अ०उ०नि० विजय पाल रावत
3- का० कैलाश पंवार
4- का० कुमार
5- का० गौरव राठी
6- का० संदीप
7- का० पवन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *