मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रो में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 01-08-25 लक्ष्मण चौक क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 03 लाख रू0 मूल्य की 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
01- कमल अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र निवासी आढ़त बाजार, देहरादून
बरामदगी:-
10 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य 03 लाख रू0)
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 राकेश पुंडीर (चौकी प्रभारी खुडबुढ़ा)
2- उ0नि0 सर्वेश कुमार, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक
3- का0 रजनीश
4- का0 मुकेश
5- एएनटीएफ टीम देहरादून