अभियु क्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हैं चोरी के कई अभियोग।
थाना बसंत विहार
वादी तरुण तिवारी पुत्र स्व० विजेंद्र तिवारी निवासी 543 लेन बी सत्य बिहार, विजय पार्क, थाना वसंत विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07- बीजेड-4271 को उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 30-07-2025 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मलिक चौक के पास से एक अभियुक्त आयुष रावत उर्फ कुमार पुत्र राजेश रावत को चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा कोई काम धंधा न होने के कारण अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
आयुष रावत उर्फ कुमार पुत्र राजेश रावत उर्फ कुमार निवासी ग्राम डोबरा, थाना पैठणी, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष
बरामदगी:-
स्कूटी संख्या: यू0के0-07- बीजेड-4271
अपराधिक इतिहास :-
(1) मुकदमा अपराध संख्या 127/25 धारा 303(2)/ 317(2) BNS
(2) मुकदमा अपराध संख्या 168/24 303(2)/ 317(2)BNS चालानी थाना कोतवाली कैंट
(3) मुकदमा अपराध संख्या 191/ 24 धारा 307/317 (2) BNS चालानी थाना कोतवाली कैंट
(4) मुकदमा अपराध संख्या 157/23 धारा 379 /411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली कैंट
पुलिस टीम :-
(1) अ०उ०नि० प्रदीप रावत
(2) हे०का० जितेंद्र सिंह
(3) का० हेमंती नंदन बहुगुणा
(4) का० नीरज
(5) का० अनुज