वादी अली मेहंदी पुत्र रजब अली निवासी आईटी पार्क पिछला गेट थाना राजपुर देहरादून ने थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी कि उनकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई है जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 267 /23 पंजीकृत किया गया। वादी मोहम्मद निजाम पुत्र मोहम्मद जुम्मन निवासी काट बांग्ला थाना राजपुर ने थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी की उनकी मोटरसाइकिल घर के बाहर काट बांग्ला से किसी ने चोरी कर ली है जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 269 / 23 पंजीकृत किया गया। दोनों लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई| मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देश पर दोनों मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु थाना हाज़ा पर दो टीम गठित की गई। प्रयासरत टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता तथा पतारसी सुरागरसी के माध्यम से दिनांक 25 सितंबर 2023 को दौरान चेकिंग निकट काट बांग्ला पुल तीन अभियुक्तों को चोरी की गई मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर यूके 17 J 7892 वह मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर यूके 07dv3491 के साथ गिरफ्तार किया गया है| गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

नाम पता अभियुक्त
1-संजय पासवान पुत्र कीर्तनानंद निवासी निकट धोरण पल थाना राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2-नाजिम राव पुत्र मतलब निवासी सिकंदरपुर भैंस वाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
3-अमित बर्मन पुत्र उमाकांत निवासी तरला नागल थाना राजपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी
1-मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर-Uk 17 J 7892
2-मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर-Uk o7 DV 3491

अपराधिक इतिहास रजत
उपरोक्त अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम
1-अपर उप निरीक्षक राजकुमार शर्मा
2-अपर उप निरीक्षक कीर्तीलाल
3-कांस्टेबल प्रदीप असवाल
4-कांस्टेबल रविंद्र, थाना राजपुर देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *