युवतियों के परिवारजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का किया धन्यवाद।
01- कोतवाली डोईवाला
घर से नाराज होकर निकली युवती के परिजनो को ढूंढकर डोईवाला पुलिस द्वारा युवती को सकुशल उनके परिजनों के किया सुपर्द।
चौकी गेट हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला पर वाहन/संदिग्ध व्यक्तियो हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 24/25-01-24 को रात्रि समय लगभग 02.00 बजे ड्यूटीरत पुलिस बल को सडक पर एक युवती उम्र 20 वर्ष अकेले ही पैदल-पैदल देहरादून से डोईवाला की ओर जाती दिखाई दी। युवती के मध्य रात्रि मे इस प्रकार घूमने पर महिला सुरक्षा एवं उक्त युवती के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत चौकी प्रभारी हर्रावाला द्वारा चौकी पर नियुक्त म0कानि0 की निगरानी मे उक्त महिला को विश्वास में लेकर पूछताछ की गयी तो जानकारी हुई की युवती कण्डोली थाना राजपुर देहरादून की निवासी है, जो घर पर अपने परिजनो से किसी बात पर नाराज होकर आवेश मे घर से पैदल ही कही जाने के लिए निकल गयी है। काफी प्रयास के बाद युवती द्वारा अपने घर व परिजनो का मोबाईल नम्बर दिया गया, जिस पर चौकी हर्रावाला, डोईवाला पुलिस द्वारा युवती के परिजनो को चौकी पर बुलाकर युवती को सकुशल उसके परिजनो के सपुर्द किया गया। हर्रावाला पुलिस द्वारा तीव्रता से कार्यवाही कर युवती को सकुशल परिजनो के सपुर्द किये जाने पर परिजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की सरहाना करते हुए दून पुलिस का घन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम:
01-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट
02-कानि0 सुरेन्द्र सिंह
03-कानि0 तरूण कुमार
04-म0का0 रीना पुण्डीर
02 – कोतवाली ऋषिकेश
घर से नाराज होकर जम्मू कश्मीर से ऋषिकेश पंहुची नाबालिग किशोरी के परिजनो को ढूंढकर युवती को सकुशल किया परिजनो के सुपुर्द
दिनांक 24-01-2024 की रात्रि त्रिवेणी घाट पर दौराने गश्त ऋषिकेश पुलिस के कर्मचारी गणों को एक किशोरी संदिग्ध/लावारिस अवस्था में घूमती दिखाई दी, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षण में लेते हुए कोतवाली ऋषिकेश पर लाया गया। जहां पूछताछ करने पर किशोरी द्वारा बताया गया कि वह जिला उधमपुर, जम्मू कश्मीर रहने वाली है जो कि अपने परिजनों के द्वारा डांटने पर घर से नाराज होकर निकल गई थी तथा भटक कर ऋषिकेश पहुंच गई है। किशोरी द्वारा उपलब्ध कराये गये परिजनो के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर किशोरी के परिजनों को किशोरी के सकुशल ऋषिकेश में होने की बात बताई गई तथा यथाशीघ्र ऋषिकेश आने हेतु बताया गया। दिनाक 25-01-24 को नाबालिक लड़की के परिजन निवासी ग्राम भटियारी तहसील व थाना रामनगर जिला उधमपुर जम्मु कश्मीर से कोतवाली ऋषिकेश उपस्थित आए हैं, जहाँ नाबालिक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपनी पुत्री को सकुशल पाकर नाबालिग किशोरी के पिता द्वारा उत्तराखंड पुलिस का कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया