पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (विकासनगर) की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अप्रैल 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (विकासनगर) द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ें:  स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने खनन पर किया बड़ा खुलासा,सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी,इन अधिकारियों की खोली पोल:देखें वीडियो

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत हैः-

1- अ0उ0नि0 स0पु0 श्री जवाहर सिंह, इनका सेवाकाल 40 वर्ष, 06 माह 18 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 02 पीएसी सीतापुर, 46 पीएसी रूद्रपुर, 24 पीएसी मुरादाबाद, 40 पीएसी हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।

2- अ0उ0नि0 ना0पु0, श्रीमती नंदा देवी, इनका सेवाकाल 36 वर्ष, 02 माह 29 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी, सीबीसीआईडी देहरादून, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।

ये भी पढ़ें:  आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित

विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (विकासनगर), क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिवारजनों के अतिरिक्त दून पुलिस परिवार के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *