उत्तराखण्ड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रदेश से जुड़े समसामयिक मुद्दों, विशेषकर वन सम्पदा व पर्यावरण संरक्षण पर विचार-विमर्श हुआ

ये भी पढ़ें:  आपदा सुरक्षित उत्तराखण्ड के लिए हर स्तर पर सहयोग


श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार कैबिनेट मंत्री का श्री दरबार साहिब में ससम्मान स्वागत किया गया। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि “श्री दरबार साहिब में आकर आत्मा को अपार शांति और ऊर्जा मिलती है।” उन्होंने एसजीआरआर ग्रुप के तहत संचालित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, एसजीआरआर

ये भी पढ़ें:  मर्सिडीज़ चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ और एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर संस्थान समाज की सेवा में अद्वितीय योगदान दे रहे हैं।” श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने भी मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि “वन मंत्री के नेतृत्व में वनाग्नि के मामलों में कमी आई है, साथ ही वृक्षारोपण व फलदार पौधों के रोपण से वन्य जीवों और इंसानों के बीच संतुलन बनाने की दिशा में उल्लेखनीय पहल हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *