पौड़ी व आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत बरकरार है वहीं श्रीनगर इलाके में भी गुलदार का आतंक कम होता दिखाई नहीं दे रहा। एक ही दिन में गुलदार ने 5 महिलाओं पर हमला किया है। आज के दिन टिहरी के नैथाणा गांव की तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया। गुलदार के हमले से तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकरी के अनुसार तीनो महिलाएं नैथाणा के पास घास लेने गई थी तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने मेघना चौहान और सुमित्रा चौहान पर हमला कर दिया हालांकि वहीं पर मौजूद सुमित्रा ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए जिसके चलते गुलदार वहां से भाग गया। इसके अलावा गुलदार ने एक और अन्य महिला पर भी हमला किया है.जैसे ही ये खबर गांव में पहुंची तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों महिलाओं को हॉस्पिटल लेकर गए. ग्राम प्रधान संजय रावत ने बताया कि नैथाणा के पास घास लेने गयी चार महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है। वहीं कीर्तिनगर के डांग गांव में गुलदार ने मंदिर में रह रही 90 वर्षीय सन्यासिनी बसंत गिरी और प्रकाशी देवी पर हमला कर दिया। वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूर्व में गुलदार की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग की टीम पहले से ही जंगल में सर्च आपरेशन चला रही थी. आज भी घटना स्थल से कुछ ही दूर पर वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर रहे थे. पिंजरा लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.वहीं बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल तीनों महिलाओं की हालत ठीक है. प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *