श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में शुक्रवार को करीब लगभग 8 बजे एक सात वर्षीय बच्ची को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। ग्रामीणों ने आसपास की झाड़ियां में ढूंढ़ खोज शुरू की। श्रीकोट गंगानली के निवर्तमान सभासद संजय फ़ौजी ने बच्ची को झाड़ी के अंदर घुसकर ढूंढ निकाला, जहां ग्रामीणों के भय से गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग निकला था। बीते तीन माह से श्रीकोट क्षेत्र लगातार गुलदार का खौफ बना हुआ है आपको बताते चलें कि यह घटना शुक्रवार सांय करीब आठ बजे श्रीकोट गंगानाली की 7 वर्षीय मासूम सिया को गुलदार आंगन से उठा ले गया। ग्रामीणों ने खोजने के प्रयास किए, तो घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर बच्ची झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली। सिया को बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग की कार्यशैली पर गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और वन विभाग की अनदेखी के कारण ही आज यह घटना सामने आई, वहीं लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार घटनाएं घट रही हैं
लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी देखी गई थी जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन से पिंजरा लगाने की गुहार पर लगाई थी लेकिन प्रशासन ने लोगों की एक न सुनी,वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन से बच्चे को उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं।वन विभाग और प्रशासन को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *