उत्तरकाशीःसमाजसेवा के लिए देश और दुनियां में विख्यात हंस फाउंडेसन एक बार फिर से मानव सेवा में जुट गया है। उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत व बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, अह बल, मीडिया कर्मिकों, पीड़ितों के परिजनों को हंस फाउंडेसन की टीम विकट
परिस्थितियों के बीच विगत 18 नवंम्बर से तीन वक्त का खाना खिला रही है। इस निःशुल्क सेवा शिविर के दौरान हंस फाउंडेसन के काई कार्य कर्ता मानव सेवा में जुटे हुए है गौरतलब है कि, उत्तराखंड में जब भी काई विकट परिस्थति आती है तब हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी देवदूत बनकर आपदा में लोगों को राहत देने के लिए सबसे
पहले पंहुचते है। शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वरोजगार के क्षेत्र में दुर्गम क्षेत्रों तक हंस फाउंडेसन लगातार अपनी सेवा जारी रखे हुऐ है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा राहत पंहुचने वाली संस्थाओं में हंस फांउडेसन का नाम
सबसे उपर है वही अब सिलक्यारा में चल रहे राहत व बचाव के कार्य तक हंस फाउंडेसन द्वारा निःशुल्क
भोजन की व्यवस्था की जा रही है
जिसकी हर जगह सराहना हो रही है