देहरादून। हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी, डोईवाला की प्रधानाचार्या दीपशिखा मियाँ को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिये डा. एस. राधाकृष्णन टीचर वेलफेयर एसोसिएशन मुंबई के तत्वाधान से यूनिवर्सिटरी ऑफ सेन्ट्रल अमेरिका, बोलीविया अमेरिका द्वारा डि०लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट) आमतौर पर शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली एक उन्नत डिग्री है, जो अक्सर एक विशिष्ट पाठ्यक्रम के साथ संरचित शैक्षणिक कार्यक्रम के बजाय मानद डिग्री के रूप में दी जाती है।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी के नेतृत्व में जनसेवा का रिकॉर्ड, 474 कैंपों से 3.77 लाख से अधिक लोग लाभान्वित

हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह पाल ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिये गर्व की बात बताया। दौलत सिंह, मनमोहन डोभाल, रश्मि पटवाल व अन्य शिक्षकगण ने इस उपलब्धि के लिये-प्रधानाचार्य को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *