पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में कक्षा प्रथम एवं बाल वाटिका 3 के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए विद्या प्रवेश एवं परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्याध्यपाक श्री महेश चंद्र जोशी एवं विद्यालय परिवार द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का अभिवादन व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के

ये भी पढ़ें:  चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालय : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

नामित अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशु कांडपाल उपस्थित थे। विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय हमेशा से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर प्रयासरत रहा है जहां किताबी शिक्षा के साथ-साथ मूल्य परक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अवधेश दुबे ने विद्यालय में अनुशासित शिक्षा व्यवस्था, समर्पित शिक्षक गण, और बाल केंद्रित शिक्षण रणनीतियों की विस्तार से जानकारी दी।पीएम श्री योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों को मैजिक स्लेट वितरित की गई

ये भी पढ़ें:  मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा चिपको आन्दोलन की प्रणेता एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक स्व. गौरा देवी जी की जनशताब्दी पर ‘गौरा देवी विशेष डाक टिकट’ का विमोचन


इस दौरान कक्षा एक की शिक्षिका सुमन एवं निशा ने बच्चों एवं अभिभावकों को विद्यालय के नियम व दिनचर्या से अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगीत शिक्षक जगदीश आर्या, अनुराधा सिंह, सुश्री रुचि , स्वीटी, अन्नू अनिता ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *