मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बरसात के अलर्ट तथा लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमो को आपदा राहत उपकरणों के साथ तैयारी की हालत में रखने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत नदियों के किनारे रहने वाले लोगो तथा गंगा घाटों में स्नान हेतु आये लोगो को सतर्क रहने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिये गए है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी सख्त: कानून-व्यवस्था में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, गड्ढामुक्त सड़कें होंगी प्राथमिकता

जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण नदी/ नालो का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार नदी/नालो के किनारे भ्रमणशील रहते हुए नदी/नालों के किनारे बसे लोगों को लाउड हैलरो के माध्यम से सतर्क रहने तथा नदी/नालो के पास न जाने के सम्बंध में अलर्ट किया जा रहा है। साथ ही गंगा घाटों में स्नान हेतु आये लोगो को भी स्नान के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे है।

ये भी पढ़ें:  13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *