। डाक्टर ओ .एस. कपूर रिटायर्ड सीएमओ, सर्वे ऑफ़ इंडिया, तथा डॉक्टर नरेश भंडारी, सीनियर फिजिशियन और प्राइवेट प्रैक्टिशनर, ने बच्चों की गहन जांच की । सभी छात्रों के मेडिकल रिपोर्ट कार्ड माता-पिता के अनुमति के साथ तैयार किए गए। डाक्टर कपूर और डॉक्टर भंडारी ने छात्र-छात्राओं की जांच में पाया की कई बच्चे कलर ब्लाइंडनेस, कांजेनेटल हार्ट डिजीज, एनीमिया इत्यादि बीमारियों से ग्रसित है। छात्रों में पोषण की भारी कमी पाई गई। जांच अधिकारियों द्वारा बच्चों को पोषण युक्त भोजन करने की सलाह दी गई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक हाथीबड़कला सालावाला, देहरादून इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्रारंभ करने में गर्व की अनुभूति महसूस करता है। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने में इस कदम की महत्वपूर्ण भूमिका समझता है। विद्यालय के प्राचार्य, श्री मयंक शर्मा जी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि इस प्रकार के हेल्थ चेकअप समय-समय पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में संपन्न करवाए जाएंगे । साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का प्रारंभ उप्राचार्या संगीता खोराना ,डॉक्टर ओ एस कपूर , डा. नरेश भंडारी तथा सोनम काला के निर्देशन में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *