जनपद देहरादून के जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) में टी०बी० के खात्मे हेतु 100-Day Campaign का शुभारम्भ माननीय विधायक, खजान दास जी के द्वारा Flag off करते हुये किया गया। उक्त अभियान को भारत सरकार के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जनपद देहरादून के उच्च जोखिम समूहों (High Risk Group) वाले सभी रोगियों को टी०बी० से बचाव के लिये भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार टी०पी०टी० (TB Preventive Treatment) प्रदान की जानी है। इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह से पीडित व्यक्ति, डायलेसिस पर चल रहे मरीज, अंग प्रत्यारोपण (Organ Transplant) के मरीज, सिलीकोसिस के मरीज तथा ऐंटी-टी०एन०एफ० के रोगी में शिविर आयोजित कर रोगियों को खोजने के प्रयास तेज करने सहित टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत दी जा रही सेवाओं की पहुँच में और अधिक सुधार किया जाएगा। टी०बी० केसों की खोज के तहत स्क्रीनिंग, एक्स-रे एवं बलगम की जाँच की जाएगी, साथ-साथ शीघ्र निदान, शीघ्र उपचार आरम्भ करने व रोगियों को पोषण सम्बन्धित सहायता में शामिल करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम हेतु जनपद देहरादून में सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है जिसके तहत जनपद देहरादून के समस्त ब्लॉक व स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, ए०एन०एम०, एन०टी०ई०पी० कार्मिकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदीकरण कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  भारी बरसात के कारण कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी किनारे बने दो मकान गिरे

इस अवसर पर डा० वी०एस० चौहान, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकितसालय, डा० मनोज वर्मा, जिला क्षय अधिकारी, देहरादून, प्रमोद पंवार, जन सम्पर्क अधिकारी, जिला चिकित्सालय, देहरादून तथा एन०टी०ई०पी० कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *