आज बड़कोट में लाभार्थी समान समारोह में आगमन पर रवाई घाटी की सम्मानित जनता, मातृशक्ति, बुजुर्ग एवं युवा साथियों के द्वारा बड़कोट बाजार से रोड शो प्रारंभ होने के बाद रामलीला मैदान तक यमुना घाटी के लोगों ने जगह जगह फूल मालाओं , ढोल नगाड़ों, और रवाई घाटी के परिधान पहन कर लोक संस्कृति की झलक दिखा कर उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और टिहरी गढ़वाल लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का और प्रदेश अध्यक्ष और नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट का भव्य स्वागत किया गया
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा की आज भारत विश्व का अग्रणी देश बनने की ओर अग्रसर हैआदरणीय मोदी जी और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं
सर्वप्रथम मैं आप सब लोगों को बधाई देना चाहती हूं, और केंद्र सरकार का धन्यवाद देना चाहती हूं कि
यमुनोत्री धाम आने वाले मुख्य मार्ग को ऑल वेदर रोड में सम्मिलित किया गया
यमुना घाटी के समस्त क्षेत्र को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है आज हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। जल्द ही हमारा स्थान तीसरे नंबर पर होने जा रहा है।
आज मोदी जी गांव, गरीब, किसान, वंचित सभी की चिंता कर रहे हैं
उनके द्वारा संचालित की गई गरीब जनकल्याणकारी योजनायें आम जनमानस को लाभान्वित कर रही हैं।
उज्ज्वला योजना हमारे पहाड़ की महिलाओं के आँखों को धुएं से मुक्ति दिला रही है।आज हमारी बहने, माताएं घरों में गैस चूल्हे पर आराम से भोजन बना रही हैं।
यह भी मोदी जी के कारण ही सम्भव हो पाया है ।
प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के अंतर्गत हर गरीब को राशन मिल रहा है ।आज हर गरीब का अपना पक्का मकान बन रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों की संख्या में गरीब लाभान्वित हो रहे हैं।
जन – धन योजना से करोड़ो लोगों के बैंक खाते खुल चुके हैं।जिससे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति के खाते में जा रहा है, किसान सम्मान योजना प्रत्येक परिवार को प्रदान की जा रही है ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्रत्येक गांव के काश्तकार को मिल रहा है ,
अटल पेंशन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल रहा है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है हस्तशिल्प हमारी संस्कृति और विरासत की अनूठी पहल के अंतर्गत कामगारों को रोज़गार मिला है सुकन्या योजना से हमारी बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है।
स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हमारी महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में सस्ती दवाएं मिल रही हैं।
जिससे महंगे इलाज से मुक्ति मिल रही है आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाखों लोग मुफ़्त इलाज़ पा रहे हैं प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत 2025 तक उत्तराखंड को टीवी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है मेरा उत्तराखंड की युवा पीढ़ी से अनुरोध है और हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का भी संकल्प है कि देवतुल्य भूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त किया जाए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गांव – गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ।
उत्तराखंड के सीमांत गांव को भी मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है यमुनोत्री धाम में भक्तों की सुगम यात्रा हेतु रोपवे के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई है ।
मोरी नैटवाड 60 मेगावाट बांध परियोजना पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से गतिमान है डोईवाला से गंगोत्री ,खरादी, यमुनोत्री रेल लाइन की डीपीआर कार्य पूर्ण हो चुका है
और इसी क्रम में मोदी गारंटी से प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित किया गया है, किया जा रहा है, किया जायेगा मेरा यमुना घाटी की समस्त जनता से अनुरोध है की मोदी जी की गारंटी के साथ मोदी जी के संकल्प के साथ एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण हम सबको करना होगा कार्यक्रम में राज्यमंत्री वी टेहरी लोकसभा चुनाव के प्रभारी श्री विनय रुहेला जी, लोकसभा संयोजक श्री रमेश चौहान, पुरोला के विधायक दुर्गेशवर लाल, गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, बड़कोट के विधायक संजय डोभाल , जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा जी, भारतीय जनता पार्टी की मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान जी, पुरोला के प्रभारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, यमुनोत्री के प्रभारी सत्य सिंह राणा, गंगोत्री के प्रभारी जगत सिंह चौहान जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम गोपाल जी, बीजेपी जिला महामंत्री पवन नौटियाल,
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, सुलोचना गोड आदी उपस्थित रहे