एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी की महिला कर्मचारी पर सीनियर ने अभद्र और अश्लील टिप्पणी की। आरोप है कि जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला
की
शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि महिला के साथ शनिवार को यह घटना हुई थी। महिला कर्मचारी सुबह 11.30 बजे अपने ऑफिस पहुंची थी। यहां पर उसके सीनियर तेजेंदर नागपाल पहले से मौजूद थे। महिला का आरोप है
कि नागपाल ने उनके शरीर को लेकर कई तरह की अभद्र और अश्लील टिप्पण की । एसओ ने बताया कि इस मामले में तेजेंद्र नागपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ऑफिस के अन्य कर्मचारियों से भी
पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है। कि नागपाल महिला के साथ लंबे समय से इस तरह की हरकत करता आ रहा था। इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। ऑफिस में अश्लील हरकत पर पॉश समिति को शिकायत कर सकते हैं