कांग्रेस जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने वरिष्ठ जन के साथ वार्ड 78 कुसुम वर्मा,
वार्ड 90 मोहन गुरुंग, मोहब्बे वाला, वार्ड 91 हरप्रीत कौर चंद्रबनी के समर्थन में जनसभा में सम्मिलित होकर जनता से जन संवाद किया देहरादून की जनता व वार्ड के सभी का आभार व्यक्त किया , सभी ने जनता से अपील की है कि आप सभी लोग मिलकर इस बार कांग्रेस को विजयी बनाए हम सभी कांग्रेस परिवार जन व हमारे कांग्रेस पार्षद मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आप के साथ खड़े रहेंगे और भ्रष्टाचारी निगम को मुक्त करके ईमानदार निगम की स्थापना करेंगे ।
*कांग्रेस को वोट देकर मेयर प्रत्याशी श्री विरेन्द्र पोखरियाल जी एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
