माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” केविजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अवैध चरस की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त
1-निशांत राठौर पुत्र नरेश राठौर निवासी नरेश विहार कॉलोनी थाना सरसावा देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नाथीराम रोड, जयराम आश्रम के पास, ऋषिकेश, देहरादून

बरामदगी
1- कुल 165 ग्राम अवैध चरस
2- एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BU4025

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
2-कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर
3-कांस्टेबल कुलदीप

2- थाना सहसपुर

08.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 20/02/2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सहारनपुर रोड तिमली दरगाह के पास से एक अभियुक्त शादाब उर्फ सादा को 08.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त :-

1- शादाब उर्फ सादा पुत्र सलील निवासी मोहल्ला निचलडा कस्बा मिर्जापुर, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष

बरामदगी :-

1- 08.41 ग्राम अवैध स्मैक।
2-वाहन संख्या – UK07AZ 4776 maruti swift vdi

पुलिस टीम :-

1- नि0 मुकेश त्यागी प्रभारी थाना सहसपुर
2-उ0नि0 सतेन्द्र भाटी चौकी प्रभारी धर्मावाला
3- कानि01393 तेजवीर सिंह चौकी धर्मावाला
4-कानि0 1747 मन्दीप गिरी चौकी धर्मावाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *