मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आबश्यक दिशा निर्देश दिए गए है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावित कार्रवाई की जा रही है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में नशा तस्करो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

1- कोतवाली ऋषिकेश

दिनांक 09/03/2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा काले की ढाल, एकता विहार के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्ता नीलम पत्नी श्री अशोक को 01 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया।

नाम/पता अभियुक्ताः-

नीलम पत्नी श्री अशोक नि0 सर्वहारा नगर, काले की ढाल, ऋषिकेश उम्र- 42 वर्ष’

बरामदगीः-
01 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा

2- थाना नेहरू कॉलोनी

304 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 09/03/2024 को थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सपेरा बस्ती रिस्पना पुल के पास से एक अभियुक्त को 304 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया l

नाम पता अभियुक्त

1- सचिन पुत्र ध्यानचंद निवासी सफेरा बस्ती, मथुरावाला, उम्र -24 वर्ष।

बरामद माल
304 ग्राम अवैध गांजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *