हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान, स्वामीराम नगर जौलीग्रान्ट, देहरादून के सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग में स्थापित एस०आर०एल० के तत्वाधान में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, देहरादून द्वारा प्रायोजित 01 दिवसीय एच०आई०वी० इक्वास कार्यशाला का आयोजन डॉ० बरनाली ककाती, विभागाध्यक्ष

माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के निरीक्षण में किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित आई.सी.टी.सी. केन्द्रों से लैब टैक्नीशियनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को निम्नलिखित जानकारी दी गयी।

  1. डॉ गरिमा मित्तल, प्रोफेसर माइक्रोबॉयोलॉजी एवं प्रभारी अधिकारी स्टेट रैफरेन्स लैबोरेटरी (एस.आर.एल.) एवं सुनील कुमार सिंह, सह निदेशक उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, देहरादून द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय लेते हुए कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
  2. डॉ० राजेन्द्र सिंह पंवार, असिस्टेंट प्रोफेसर, माइक्रोबॉयोलॉजी, प्रोसेस कण्ट्रोल एण्ड इम्प्रूवमेंट असेसमेंट इन एच.आई.वी. टेस्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया।
  3. श्रीमती दीप्ति उनियाल, टैक्नीकल ऑफिसर, एस.आर.एल. द्वारा आई.सी.टी.सी में डी०बी०एस० सैम्पल कलैक्शन फॉर अर्ली इनफेंट डायगोस्टिक के बारे में बताया गया।

डॉ० गरिमा मित्तल, प्रोफेसर माईक्रोबॉयोलॉजी एवं डॉ० राजेन्द्र सिंह पंवार, असिस्टेंट प्रोफेसर, माइक्रोबॉयोलॉजी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गये एवं नाको द्वारा 5 स्टार प्राप्त 5 आई.सी.टी.सी. केन्द्रों (एच.आई.एम.एस. जौलीग्रान्ट, जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, उप जिला चिकित्सालय रुड़की, जिला चिकित्सालय कोरोनेशन, देहरादून एवं जिला चिकित्सालय बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल) को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के अन्त में टैक्नीकल ऑफिसर दीप्ति उनियाल एवं वन्दना घिल्डियाल, लैब टैक्नीशियन एस.आर.एल. द्वारा सभी प्रतिभागियों को नेशनल रैफरेन्स लैबोरेटरी (एन.आर.एल.), नोएडा से प्राप्त ब्लांइडेड पैनल सैम्पल वितरित किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *