पिथौरागढ़ हरिकेंस ने ऋषिकेश फाल्कन्स की एलिमिनेटर क्वालीफिकेशन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए देहरादून वॉरियर्स के नॉकआउट चरण में पहुंचने की पुष्टि कर दी, जहां अब उनका मुकाबला नैनीताल टाइगर्स से होगा

ऋषिकेश फाल्कन्स की पिथौरागढ़ हरिकेंस पर 87 रन की जोरदार जीत भी एलिमिनेटर में जगह दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।

फाल्कन्स के लिए समीकरण मुश्किल था—पहले बल्लेबाजी कर 230 से अधिक रन बनाने थे और 185 या उससे अधिक रन के अंतर से जीत हासिल करनी थी। गेंदबाजी बाद में करने की स्थिति में वे अपने आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाते।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में हुआ आईटीसी वेलकम होटल, मधुबन का भव्य शुभारंभ

टॉस जीतकर ऋषिकेश फाल्कन्स ने पूरे दमखम के साथ पहले बल्लेबाजी की और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 257/8 का यूपीएल 2025 का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना डाला।

शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले चार ओवर में 45 रन पर तीन विकेट गिर गए। कप्तान अखिल सिंह रावत ने शानदार पलटवार करते हुए 42 गेंदों पर 83 रन (5 चौके, 7 छक्के) बनाए। पूर्वांश ध्रुव ने शुरुआती आतिशबाज़ी करते हुए 9 गेंदों में 29 रन बनाए, इसके बाद जगदीशा सुचित ने 34 गेंदों में अहम 68 (9 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली। अरुष मेलखानी (30 रन, 11 गेंद) और अभय नेगी (11 रन, 3 गेंद) अंतिम ओवरों में तेज़ रन जुटाकर टीम को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी दून की सख्ती से नशा तस्करों की चैन तोड़ती दून पुलिस

पिथौरागढ़ के गेंदबाजों के लिए जमकर रन रोकना मुश्किल रहा। विकास रावत ने 52 रन देकर दो विकेट और रविंद्र नेगी ने 61 रन (चार ओवर में) देकर दो विकेट अपने नाम किए।

फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पिथौरागढ़ ने सिर्फ ऋषिकेश की उम्मीद तोड़ने के इरादे से बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले के भीतर ही चार विकेट गंवाने के बावजूद महज 73 रन नौवें ओवर तक बना लिए, जिससे ऋषिकेश की एलिमिनेटर की उम्मीद पर विराम लग गया। तुषार नौटियाल (35 रन, 28 गेंद) और विकास भाटी ने मध्यक्रम में जुझारूपन दिखाया। पिथौरागढ़ 170/8 रन तक ही पहुँची, लक्ष्य से पिछड़ गई।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पिथौरागढ़ ने यूपीएल 2025 का सफर छह मैच में तीन पॉइंट्स लेकर पाँचवें स्थान पर खत्म किया, जबकि ऋषिकेश ने समान मैचों में आठ पॉइंट अर्जित किए लेकिन नेट रनरेट (0.272) में पिछड़कर, देहरादून वॉरियर्स (नेट रनरेट 1.116) के पीछे रह गए।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषिकेश फाल्कन्स के कप्तान अखिल सिंह रावत को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *